व्हाट्सएप पर नया क्या है
What's New in WhatsApp
व्हाट्सप अपने यूजर्स के लिए हमेशा कुछ न कुछ नए फीचर्स लाता रहता है। फिलहाल व्हाट्सप पर क्या क्या नया है आप इस पोस्ट में जानेंगे।
नया क्या है
☞ अब WhatsApp में ऐनिमेटेड स्टिकर्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं. ऐनिमेटेड स्टिकर्स का पहला सेट स्टिकर स्टोर में मौजूद है.
☞ QR कोड भी का भी इस्तेमाल करें, ताकि आप फ़ोन नंबर टाइप किए बिना अपने संपर्कों और बिज़नेस को जोड़ सकें. इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने के लिए, सेटिंग्स में 'QR' आइकन पर टैप करें.
☞ अब आप ग्रुप वीडियो कॉल करते समय किसी भी कॉलर की वीडियो को बड़ा कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ़ उनकी वीडियो को दबाकर रखना होगा.
☞ QR कोड भी का भी इस्तेमाल करें, ताकि आप फ़ोन नंबर टाइप किए बिना अपने संपर्कों और बिज़नेस को जोड़ सकें. इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने के लिए, सेटिंग्स में 'QR' आइकन पर टैप करें.
☞ अब आप ग्रुप वीडियो कॉल करते समय किसी भी कॉलर की वीडियो को बड़ा कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ़ उनकी वीडियो को दबाकर रखना होगा.
इसके अलावा मुख्यतः-
1. Dark Mode :-
यह WhatsApp का Dark Theme होता है जिसका काफी यूज़र्स लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। हाल ही में WhatsApp ने Dark Theme का ऑप्शन भी दे दिया।
डार्क मॉड से क्या फायदा?
Dark Mode के उपयोग से आप अपने फोन की बैटरी काफी हद तक बचा सकते हैं, और आंखों को भी राहत मिलती है। रात के समय डार्क थीम का उपयोग बहुत ही उपयोगी साबित होता है।
डार्क मॉड थीम कैसे सेट करें?
WhatsApp>Settings>Chats>Theme>Dark
◆◆◆◆◆◆◆◆★★★★★★★★●●●●●●●●
2. WhatsApp फिंगरप्रिंट लॉक :-
व्हाट्सएप ने अपने यूज़र्स के लिए फिंगरप्रिंट लॉक की सुविधा भी मुहैया करवा दी है। इस फीचर से व्हाट्सएप को अपने फिंगरप्रिंट की मदद से लॉक किया जा सकता है।
इसमें यह भी ऑप्शन दिया है कि व्हाट्सप बन्द करने के तुरंत बाद लॉक करना है या 1 मिनट या 30 मिनट के बाद लॉक करना है।
इस फीचर में नोटिफिकेशन पैनल में मैसेज दिखाई दे या नहीं यह भी आप कंट्रोल कर सकते हैं।
◆◆◆◆◆◆◆◆★★★★★★★★●●●●●●●●
बहुत सारे नए फीचर्स व्हाट्सप अपने बीटा यूज़र्स को सबसे पहले देता है, ताकि वे उसका उपयोग करके रिव्यू दे सकें, लेकिन व्हाट्सप का बीटा प्रोग्राम फुल हो चुका है यानी उसमें अब कोई भी जॉइन नहीं हो सकता है।
फिर भी आप WhatsApp के मज़ेदार Beta वर्ज़न को यूज़ करना चाहते हैं तो यहां से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
Download WhatsApp Beta
◆◆◆◆◆◆◆◆★★★★★★★★★●●●●●●●●
इसी तरह की नई व ताज़ा जानकारी के लिए हमें
फॉलो करें और यह पेज विजिट करते रहें। धन्यवाद!
◆◆◆◆◆◆◆◆★★★★★★★★★●●●●●●●●