.nomedia फाईल के बारे में जानकर दंग रह जाएंगे आप
NOMEDIA file Extension - what is a .nomedia file and how do I open it?
इसका जो काम है वो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे
❖ .nomedia फ़ाइल क्या है?
यह एक सिंपल text फ़ाइल है, जो बिल्कुल खाली होती है यानी text फ़ाइल में कुछ भी लिखा हुआ नहीं होता है, फिर भी इसका काम बहुत बड़ा होता है।
❖ हमारे फोन में ये फ़ाइल कहाँ मिलेगी?
फाइल मैनेजर या फोन के इंटरनल स्टोरेज में किसी एप के डेटा वाले फोल्डर में ये फ़ाइल मिल जाएगी, अगर आप टेलीग्राम का उपयोग करते हैं तो आपको टेलीग्राम के फोल्डर में ये फ़ाइल मिल ही जाएगी।
❖ आखिर इस फ़ाइल का क्या काम है हमारे डिवाइस में?
.nomedia नाम की फ़ाइल जिस फोल्डर में होती है, उस फोल्डर में जो भी डेटा हो (जैसे फ़ोटो, वीडियो... आदि) कुछ भी आपकी गैलरी में नहीं दिखाई देगा, यानी अगर आप किसी फोल्डर में अपने पर्सनल फोटो डाल कर उनके साथ .nomedia फ़ाइल बना देते हो तो वो सारे फोटो उसी फोल्डर में जाकर देखने के अलावा गैलरी में या कहीं भी आपको दिखाई नहीं देंगे।
⋄ आप टेलीग्राम का उपयोग करते होंगे तो अच्छे से जानते होंगे कि टेलीग्राम के फोटो या वीडियो कभी गैलरी में नहीं दिखाई देते हैं, इसकी वजह .nomedia फाइल है।
Note: आपके फोन में अगर ये फाइल नहीं दिखाई देती है तो आप फ़ाइल मैनेजर की सेटिंग में जाकर "छिपी फाइलें दिखाएं" या Show hiden files पर को चालू कर सकते हैं। अगर आपके पास vivo मोबाइल है तो उस मे Show hiden files का ऑप्शन नहीं मिलेगा, इसके लिए आपको प्ले स्टोर से File Manager डाउनलोड करना पड़ेगा
❖ अगर आप वीडियो या फोटो को गैलरी से छिपाना चाहते हैं तो उस फोल्डर में .nomedia फ़ाइल बना दें।
अगर आप .nomedia फ़ाइल बनाना नहीं जानते हैं, तो यहां से डाउनलोड करके उस फोल्डर में कॉपी कर सकते हैं
Downlod .nomedia
पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप इस पेज पर और भी मजेदार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Learn about .NOMEDIA files and view a list of programs that open them.
Tags : nomedia, file, extension, format, Android No Media File, misc, open, information