क्या आपके फोन का भी स्टोरेज भर गया है? इसका हल यहां है (Storage is full - 100%)
what is .Comedian
.nomedia kya hai
Download .Comedian
क्या आप भी व्हाट्सप पर अपने आप डाउनलोड होने वाले फोटो और वीडियो से परेशान हैं?
क्या आपके फोन का भी स्टोरेज 100% भर गया है?
आज से आप बिलकुल टेन्शन फ्री हो जाएंगे।
सबकी तरह आपने भी कई सारे ग्रुप्स जॉइन कर रखे होंगे और पूरा दिन उनमें मेसेज, फोटो, वीडियो आदि आते रहते हैं. फोटो और वीडियो अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं और आपका डेटा औऱ फोन मेमोरी दोनों ज्यादा यूज़ हो जाते हैं।
ये सेटिंग कर लो कभी स्टोरेज फुल नहीं होगा.
1. ➢ सबसे पहले आपको इस 3 डॉट्स पर क्लिक करना है
2. ➢ सेटिंग खोलें
3. ➢ डेटा और स्टोरेज का उपयोग खोलें
4. ➢ मीडिया ऑटोमेटिक डाउनलोड वाले सेक्शन में जब मोबाइल डेटा का उपयोग कर रहे हों पर क्लिक करें
➢ ☑ Photos, ☐ Audio, ☐ Video, ☐ Documents इन सबके सामने बने बॉक्स से ☑ राइट के निशान को हटा दें और ओके कर दें
बस आपको इतना करना है और इसके बाद आपके फोन में आपकी परमिशन के बिना कभी व्हाट्सप का फोटो या वीडियो अपने आप डाउनलोड नहीं होगा.
इसी तरह की और भी मजेदार जानकारी चाहते हैं तो इस पेज पर विजिट करते रहें
व्हाट्सप्प से सम्बंधित कोई समस्या आ रही हो तो कमेंट में अपने नाम के साथ समस्या बताएं जरूर हेल्प की जाएगी.