व्हाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग एप है, इसे और भी लोकप्रिय बनाने के लिए व्हाट्सएप हमेशा नए नए अपडेट और फीचर्स लाता रहता है जिससे उपयोगकर्ताओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें। आज हम आपके लिए लाए हैं आवश्यक टिप्स जो दैनिक उपयोग में आपके बहुत ही काम आने वाली हैं।
1. बोल्ड, इटैलिक, या स्ट्राइकथ्रो टेक्स्ट कैसे बनाएं?
यह एक छोटी सी ट्रिक है लेकिन कई लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं
इस तरह लिखने के लिए बस आपको उस की शुरआत में और अंत में ( * ) लगा देना है और वाक्य बोल्ड हो जाएगा। जैसे आपको Good Morning को बोल्ड लिखना है तो आप *Good Morning* इस तरह से लिखकर बोल्ड कर सकते हैं ।
इसी तरह वाक्य को इटैलिक यानी तिरछा लिखने के लिए आप उस लेख के शुरू और अंत में ( _ ) लिख सकते हैं, जैसे - _Good Morning_
स्ट्राइक थ्रो यानी लिखे हुए को काटने वाली स्टाइल में लिखने के लिए लेख के शुरू और अंत में ( ~ ) का उपयोग करें, जैसे - ~Good Morning~
और आखिर, Monospace स्टाइल में लिखने के लिए आपको लेख के शुरू और आखिर में तीन बार ( ``` ) का उपयोग करना है, जैसे ```Good Morning```
बोनस टिप : आप WhatsApp में लिखे हुए पाठ्य को सेलेक्ट करके 3डॉट्स या more पर क्लिक करके उपरोक्त स्टाइल्स लगा सकते हैं।

2. मोबाईल बदलें या व्हाट्स करें डिलीट - बिना व्हाट्सएप के मैसेज खोए।
आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा, जब आपने नया मोबाईल लिया हो या व्हाट्सप को रीइंस्टॉल किया हो तो पुराने सारे मेसेज और डेटा डिलीट हो जाते हैं। आपने भी सोचा होगा कि क्या करें जिससे व्हाट्सएप के मैसेज कभी डिलीट न हों।
व्हाट्सप के मैसेज और चैट बचाने के लिए आपको ये करना पड़ेगा-
- व्हाट्सएप में सबसे ऊपर 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
- अब चैट पर क्लिक करें, और चैट बैकअप पर क्लिक करें।
- यहां से आप बैकअप सेटिंग सेट कर सकते हैं। खास बात यह है कि लोकल बैकअप के साथ गूगल ड्राइव पर बैकअप की सुविधा भी दी गयी है, आप अपने गूगल अकाउंट के साथ बैकअप करके नए मोबाइल में बिना किसी झंझट के पुराने मैसेज प्राप्त कर सकते हैं।
बोनस टिप : बैकअप सेटिंग में
वीडियो शामिल करें ऑप्शन को बन्द ही रखें ताकि मोबाइल डेटा और स्टोरेज की बचत की जा सके ।
बैकअप रिस्टोर कैसे करें ?
नए मोबाइल में प्ले स्टोर से व्हाट्सप इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नम्बर लगाकर ओटीपी से वेरिफाई करते हैं, इसके बाद आपके बैकअप का डेटा दिखेगा और रीस्टोर का बटन दिखाई देगा ।
रीस्टोर पर क्लिक करके आप पुराने मेसेज वापस ला सकते हैं।
3. व्हाट्सप खा रहा है ज्यादा डेटा,😥 कैसे प्रतिबंधित करें? 🤔
काफी लोग व्हाट्सएप के माध्यम से ही कॉल और वीडियो कॉल पर बातें करते हैं, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि व्हाट्सप पर की जाने वाली कॉल भी भरपूर डेटा चबाती है।
इसे कम करने के लिए आप व्हाट्सप की सेटिंग में जाकर डेटा और स्टोरेज सेटिंग खोलें और यहां पर सबसे लास्ट में कॉल सेटिंग में यह ऑप्शन मिलेगा - डेटा का उपयोग कम करें
इसे चालू करने के बाद व्हाट्सएप कॉल के दौरान आपका डेटा काफी कम खर्च होगा
4. व्हाट्सएप पर अपने खाते की समस्त जानकारी और सेटिंग्स को zip फ़ाइल के रूप में कैसे प्राप्त करें?
फेसबुक और ट्विटर की तरह व्हाट्सप भी अपने यूज़र्स के लिए समस्त जानकारी और सेटिंग्स को ज़िप फाइल में अनुरोध करने की अनुमति देता है। हालांकि इसमें आपके सन्देश शामिल नहीं होते हैं, सेटिंग और प्रोफाइल फोटो सहित काफी जानकारी मिल जाती है।
इसके लिए आपको सेटिंग्स>अकाउंट>अकाउंट की जानकारी का अनुरोध करें पर जाना होगा
अनुरोध करने के 2 या तीन दिन पश्चात इसी सेटिंग में आपको ज़िप फाइल डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
5. किसी ग्रुप या सम्पर्क की चैट एक्सपोर्ट कैसे करें?
व्हाट्सप आपको पहले से ही चैट को ड्राइव पर बैकअप करने की सुविधा देता है लेकिन क्या करें अगर आपको सिर्फ एक ग्रुप या सम्पर्क की चैट एक्सपोर्ट करनी पड़े।
जी हाँ, व्हाट्सएप यह सुविधा भी प्रदान करता है ।
इसके लिए आपको सेटिंग>चैट>चैट इतिहास पर जाना होगा, फिर एक्सपोर्ट चैट पर क्लिक करें,
यहां से आपका चैट मेनू खुलेगा, आप जिसका डेटा एक्सपोर्ट करना चाहते हैं उस सम्पर्क या समुह को चुन लें।
चुनने के बाद व्हाट्सप पूछेगा कि क्या आप मीडिया को शामिल करना चाहते हैं या सिर्फ पाठ और इमोजीस भेजना चाहते हैं। अगर आप कम डेटा खर्च करना चाहते हैं तो मीडिया को शामिल न करने की सलाह दी जाती है।
इसके बाद आप चुन सकेंगे कि आप फाइल कैसे भेजना चाहते हैं। यदि आप ईमेल का चयन करते हैं तो यह एक टेक्स्ट फाईल ( .txt ) फाइल के रूप में ईमेल के साथ अटैच हो जाएगी।
6. व्हाट्सएप को हाई सिक्योर कैसे करें, ताकि कोई OTP चुरा कर भी हमारी व्हाट्सएप का इस्तेमाल न कर पाए?
सामान्य तौर पर आप अपने नम्बर और ओटीपी के जरिये व्हाट्सप में लॉगिन करते हैं, दो-चरणीय सत्यापन यानी टू-स्टेप वेरिफिकेशन का अर्थ है कि कोई अन्य व्यक्ति आपके नम्बर से व्हाट्सप लॉगिन नहीं कर पाएगा भले ही उसके पास आपका सिम कार्ड हो।
इसे चालू करने के लिए आपको सेटिंग्स>खाता>टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर जाना होगा।
यहां से आप 6 अंक का पिन सेट करेंगे, दुबारा पिन डालकर कन्फर्म करेंगे और ईमेल आईडी लिखेंगे ताकि पिन भूल जाने की स्थिति में इसे रीसेट किया जा सके।
बस अब आपका व्हाट्सप हो गया डबल लॉक या डबल सिक्योर।
7. पसंदीदा चैट / सम्पर्क को होम स्क्रीन पर कैसे जोड़ें?
WhatsApp आपको अपने होम स्क्रीन पर सम्पर्क जोड़ने की सुविधा भी देता है - ताकि महत्वपूर्ण व्यक्ति या अक्सर सम्पर्क किये जाने वाले व्यक्ति से आप तुरन्त चैट कर पाएं।
- इसके लिए आपको उस सम्पर्क पर लोंग-प्रेस यानी उप पर थोड़ी देर टच करके रखना है, और सम्पर्क को चुनना है।
- अब ऊपर 3 डॉट्स पर क्लिक करके चैट के लिए शॉर्टकट जोड़ें पर क्लिक करें
- अब होमस्क्रीन पर शॉर्टकट बन गया है।
बोनस टिप : आप ग्रुप का भी होम स्क्रीन पर शॉर्टकट बना सकते हैं।
8. आपके द्वारा समूह में भेजे हुए मेसेज को किसने देखा, किसने नहीं देखा?
अक्सर ग्रुप में मेसेज भेजने के बाद आप सोचते होंगे कि मेसेज को किस किस ने देख लिया है या किसने नहीं देखा.
- यह जानने के लिए आपके द्वारा भेजे हुए मेसेज को सेलेक्ट करें और ऊपर 3 डॉट्स पर क्लिक करें
-
डीटेल्स देखें पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि किस किस ने मेसेज देख लिया है।
9. मेसेज पढ़ लिया लेकिन भेजने वाले को पता नहीं चला, कैसे? 😜
आपने देखा होगा कि जब हमारा मेसेज कोई पढ़ता है तो हमारे पास उस मेसेज के नीचे 2 सही के निशान हल्के काले रंग से नीले हो जाते हैं।
लेकिन आप चाहते हैं कि हम किसी का मैसेज पढ़ लें और उसके पास नीले निशान भी नहीं दिखे।
क्या यह सम्भव है? बिल्कुल! सम्भव है.
इसके लिए आपको सेटिंग>अकाउंट>गोपनीयता पर जाना है और यहां पर पढ़े हुए संवाद या Read Receipt को बन्द कर दें।
इसके बाद न आपको पता चलेगा कि आपका मेसेज पढा गया है या नहीं, और न ही भेजने वाले को पता चल पाएगा।
बोनस टिप : अगर रीड रिसिप्ट बन्द होने के बावजूद आपको पता करना है कि आपका मेसेज सामने वाला पढ़ रहा है या नहीं तो आपको 1-2 सेकण्ड का खाली वॉइस मेसेज भेजना पड़ेगा, सामने वाला इसे प्ले करेगा तो ब्लू टिक दिख जाएगा। 😃😂
10. लास्ट सीन, प्रोफाइल, विवरण आदि कोई न देख पाए, क्या यह सम्भव है?
बिल्कुल, यह भी सम्भव है।
- इसके लिए आपको सेटिंग्स>अकाउंट>गोपनीयता पर जाना होगा।
- यहां पर पिछली बार देखा गया, प्रोफाइल फोटो, विवरण और स्टेट्स देखने वालों को आप प्रतिबंधित कर सकते हैं
- लास्ट सीन को कोई भी के बजाय मेरे सम्पर्क या कोई नहीं पर भी सेट कर सकते हैं।
**********************************
आज की पोस्ट में बस इतना ही, कोनसी टिप्स आपक पहली बार पता चली? कमेंट में बताएं, साथ ही इसका पार्ट 2 चाहिए तो कमेंट में अपनी राय दें, इस पेज पर विजिट करते रहें
नोटिफिकेशन पाने के लिए 👇 बेल आइकन पर क्लिक करें।
धन्यवाद!
************************************
---------------------------------
Tags : व्हाट्सप्प टिप्स , Whatsapp tips and tricks , whatsapp