WhatsApp पर आने वाला है यह नया फीचर , पढ़ कर आप खुश हो जाएंगे

व्हाट्सप पर नया क्या है , what's new in whatsapp

आज के युवाओं का सबसे प्रिय मैसेंजिंग ऐप WhatsApp आए दिन नए नए अपडेट देता रहता है. जी हाँ, यह अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर जोड़ने का काम करता रहता है. अब हाल ही में आ रही खबरों के मुताबिक WhatsApp नए फीचर पर काम कर रहा है. दरअसल इस फीचर के आते ही यूजर्स द्वारा भेजे गए मैसेज कुछ समय के बाद अपने आप ही डीलीट हो जाएंगे. इस समय व्हाट्सऐप इस नए फीचर को टेस्ट कर रही है. बताया गया है कि WABetaInfo की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि व्हाट्सएप का ये नया फीचर बीटा वर्जन यूजर्स को V2.19.275 वर्जन में स्पॉट किया गया है.



जी हाँ, लेटेस्ट वर्ज़न 2.20.197.4 में यूजर्स Settings में Expiring messages को इनेबल कर पाएंगे. इस फीचर के जरिए यूजर्स सात दिनों के बाद चैट में ऑटो-डिलीट मेसेज फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसी के साथ मिली खबर के मुताबिक इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप के मैसेज यूजर द्वारा निर्धारित समय के बाद चैट से डिलीट हो जाएंगे. वैसे इसके लिए मैसेज सेंट करने वाले यूजर को चैट को Disappeared मार्क करना होगा।

अभी तक तो यह फीचर ग्रुप चैट के लिए स्पॉट किया गया है. वहीँ यह फीचर पब्लिक बीटा वर्जन के लिए अब तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है. वैसे खबरें हैं कि इस काम से व्हाट्सऐप का मकसद ऐप को हल्का बनाना है और नए वर्जन में चैट डिलीट करने के लिए 7 दिन की टाइम लिमिट दिखाई देगी. इसमें ऑटो-डिलीट मेसेज के लिए 1 घंटा, 1 दिन, 1 सप्ताह, 1 महीना और 1 साल का ऑप्शन यूजर्स को देने की तैयारी में है.

इसी तरह की रोचक खबरों के लिए विजिट करते रहें इस पेज पर... धन्यवाद

( व्हाट्सएप लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड करने के लिए पिछली पोस्ट पर जाएं )


[Source]