व्हाट्सएप के फोटो/वीडियो गैलरी से छुपाएं
अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्सएप पर आने वाले फोटो या वीडियो आपकी गैलरी में न दिखाई दें.
या किसी एक व्यक्ति या ग्रुप द्वारा भेजे गए फोटो दिखाई न दें
तो बिल्कुल आप ऐसा कर सकते हैं, वो भी बिना कोई एप डाउनलोड किये.
आपको नीचे लिखे दोनों तरीके बताए जाएंगे कृपया पूरी पोस्ट पढ़ें.
1 ✮ व्हाट्सएप का कोई भी फोटो गेलेरी में न दिखाई दे.
2 ✮ विशेष व्यक्ति या ग्रुप के फोटो गैलरी में न दिखें
┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈
1. व्हाट्सएप का कोई भी फोटो गेलेरी में न दिखाई दे.
◈ सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग खोलें
◈ सेटिंग में चैट पर क्लिक करें
◈ चैट सेटिंग में मीडिया का दिखाई देना ऑप्शन को बन्द कर दें
ऐसा करने से व्हाट्सएप का कोई भी फोटो आपकी गैलरी में नहीं दिखाई
देगा
┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈
2. विशेष व्यक्ति या ग्रुप के फोटो गैलरी में न दिखें
◈ सबसे पहले उस ग्रुप या व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाएं जिसके फोटो आप गैलरी
में नहीं देखना चाहते हैं.
◈ यहां पर आपको ऑप्शन मीडिया का दिखाई देना पर क्लिक करना है
◈ नई विंडो में आपके सामने हाँ या नहीं के ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको
नहीं पर क्लिक करके ठीक है पर क्लिक कर देना है
शानदार! इतनी सेटिंग करने के बाद इस व्यक्ति या ग्रुप में आने वाले फोटो या वीडियो
आपकी गैलरी में कभी नहीं दिखाई देंगे 😀