बड़ा खतरा! व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को मिल रहा 'Scary message' खोलने पर व्हाट्सप क्रेश हो रहा है

कई व्हाट्सएप यूज़र एक मैसेज सीरीज की शिकायत कर रहे हैं, जिससे व्हाट्सएप क्रेश या फ्रीज़ हो रहा है ।



WhatsApp हैकिंग को लेकर पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं फिलहाल इस पर एक और खतरे का पता चला है। कई व्हाट्सएप यूज़र एक तरह के मैसेज के बारे में शिकायत कर रहे हैं कि मेसेज आने के बाद उनका व्हाट्सएप क्रेश या फ्रीज़ हो रहा है।

WABetaInfo ने इसे Scary Mesaage का नाम दिया है और कहा है कि ये काफी खतरनाक है, जिससे व्हाट्सएप का पूरा एक्सपीरियंस तबाह हो सकता है।

बताया गया है कि ऐसे मेसेज में कुछ अजीबो-गरीब शब्द लिखे गए हैं, जिनको पढ़ने पर कोई मतलब नहीं निकलता है, लेकिन व्हाट्सप इसे सही तरीके से समझ नहीं पाता है, और मैसेज को रेंडर नहीं कर पाने की वजह से क्रेश हो जाता है।

मेसेज में ऐसे शब्दों का उपयोग किया गया है कि व्हाट्सप उसे प्रोसेस ही नहीं कर पाता है, इसके चलते व्हाट्सप इन्फाइनाइट क्रेश हो जाता है।

इन्फाइनाइट क्रेश का मतलब ये कि : जब भी आप व्हाट्सएप खोलेंगे तो एप फ्रीज़ (जाम) रहेगा और क्रेश हो जाएगा। इसे आप Force stop करके खोलेंगे तो भी यही समस्या बनी रहेगी।


फिलहाल इस समस्या के हल के लिए कोई तरीका नहीं निकाला गया है क्योंकि व्हाट्सएप इसके तह तक जाकर हमेशा के लिए यह प्रॉब्लम खत्म करना चाहता है।

WABetaInfo का कहना है कि इसको लेकर उसने कई बार ट्विटर पर पोस्ट किए हैं, जिसके बाद कई यूज़र्स ने अपनी परेशानी बताई है। एक यूज़र ने इस तरह के कुछ मेसेज दिखाते हुए लिखा है कि Whatsapp Mods ने एक तरह का 'Crashcode Protection' बनाया है। व्हाट्सएप पर कई ऐसे सीक्रेट ग्रुप्स हैं, जिनमें यूज़र्स इस तरह के कोड शेयर कर रहे हैं।




Scary Mesaage वर्चुअल कार्ड यानी vCard केे रूप में भी मौजूद हैं, जिन पर क्लिक करने से हो सकता है कि 100 कॉन्टेक्ट्स मिलें।

इसमें हर कॉन्टैक्ट का नाम बहुत लंबा और अजीब तरह का होता है, जिसमें क्रैश कोड छुपा होता है। इसके अलावा कई बार vCard को बदलकर, एडिट किया जाता है, जिसे Payload कहा गया है, और ये भी बताया गया है कि ये स्थिति को और बदतर बना देता है।


बचाव के लिए क्या करें?

अगर आपको भी ‘Scary Message’ आता है, तो आपको व्हाट्सएप वेब के ज़रिए उस कॉन्टेक्ट को ब्लॉक करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बाद अपनी ग्रुप की प्राइवेसी Setting को ‘My Contacts’ या My Contacts Except’ पर सेट करने के बाद उन मैसेज को रिमूव कर दें जिसमें क्रैश कोड मौजूद हो।

अगर आप WhatsApp Web के ज़रिए इसे नहीं कर पा रहे हैं तो इसके बाद सिर्फ एक ही तरीका है, आपको व्हाट्सएप को हटाकर दुबारा इंस्टॉल करना पड़ेगा। ऐसा करने पर हो सकता है कि आपकी चैट डिलीट हो जाए। WABetaInfo की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि इसी लिए सलाह दी जाती है कि हफ्ते में एक बार अपनी व्हाट्सएप चैट का बैकअप ज़रूर लें।

[Source : News18]